Hindi Newsकरियर न्यूज़Maharashtra HSC Result 2024: MSBSHSE Maharashtra class 12 results likely by next week see details

Maharashtra HSC Result 2024: एमएसबीएसएचएसई महाराष्ट्र कक्षा 12 के नतीजे अगले सप्ताह तक संभव, देखिए डिटेल्स

Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म हो सकता है। महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकंडरी परीक्षा के नतीजे अगले एक सप्ताह में जारी किए जा सकते है

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 May 2024 03:15 PM
share Share

Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकंडरी परीक्षा (HSC) के नतीजे मई माह के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणामि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही msbshse.co.in और hscresult.mkcl.org पर भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट की डेट व टाइम के बारे में नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से कक्षा 12 के रिजल्ट पहले जारी किए जाएंगे और कक्षा 10 नतीजे बाद में जारी किए जाएंगे।  यानी महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी यानी कक्षा 10 के परिणाम मई के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। महाराष्ट्र बोर्ड हर साल 12वीं के नतीजे जारी करने के साथ ही छात्रों की सफलता प्रतिशत, जेंडरवाइज रिजल्ट, डिविजन वाइज रिजल्ट आदि के आंकड़े भी जारी करता है। आगे देखिए महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी और अपडेट्स-

इन दो सूचनाओं से चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट : 
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अपना रोल नंबर या सीट नंबर दर्ज कराएं और मां का पहला नाम दर्ज कर सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा।

पिछले साल गिरा था पास प्रतिशत :
पिछले साल कक्षा 12 का ओवरऑल पास प्रतिशत 91.25 फीसदी था। जो कि इससे भी पिछले साल 2022 में 12वीं में कुल 94.22 फीसदी छात्र सफल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें