Maharashtra SSC Result 2017: सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त दृष्टि धुव्र ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में पाए 88 फीसदी अंक
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त मुबंई की दृष्टि धुव्र ने साबित कर दिया कि मुश्किल हालातों में भी सफलता हासिल की जा सकता है। दृष्टि धुव्र को सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी है जो एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है। दृष्टि...
सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त मुबंई की दृष्टि धुव्र ने साबित कर दिया कि मुश्किल हालातों में भी सफलता हासिल की जा सकता है। दृष्टि धुव्र को सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी है जो एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है। दृष्टि धुव्र ने महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) 10वीं क्लास में 88 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
दरअसल दृष्टि धुव्र 16 साल की हैं और उन्हें बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी है। इस बीमारी में दिमागी अक्षमता के कारण चलने-फिरने और अनैच्छिक क्रियाओं पर नियंत्रण समाप्त हो जाता हैय़ यही वजह है कि दृष्टि धुव्र एक पैन भी नहीं पकड़ सकती, क्योंकि उसका हाथ सही से सधता नहीं है। लेकिन उसने हार नहीं मानी। उसकी कंडीशन में ये लक्ष्य पाना थोड़ा मुश्किल था। उसने एसएससी दसवीं की परीक्षाएं दी और न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि अच्छे अंक भी हासिल करके दिखाई।
दृष्टि ने मैथ्स में 100 में से 98 अंक हासिल किए हैं और सोशल साइंस में 90 अंक हासिल किए हैं। दृष्टि बताती हैं कि रिजल्ट मेरी उम्मीद से भी ज्यादा गया है। दृष्टि विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, कांदिवली की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने मेरी एग्जाम के दौरान राइटर देने में मदद की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।