Hindi Newsकरियर न्यूज़Maharashtra Board Result 2019: Student gets 35 marks in all subjects in SSC exam

पास होने के लिए चाहिए थे 35 फीसदी अंक, सब विषयों में आए 35-35 मार्क्स

महाराष्ट्र बोर्ड ने शनिवार को 10वीं (एसएससी) परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें मुंबई में एक छात्र का रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला रहा। पास होने के लिए 35 फीसदी अंकों की जरूरत होती है, और मीरा रोड इलाके...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 10 June 2019 02:34 PM
share Share

महाराष्ट्र बोर्ड ने शनिवार को 10वीं (एसएससी) परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें मुंबई में एक छात्र का रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला रहा। पास होने के लिए 35 फीसदी अंकों की जरूरत होती है, और मीरा रोड इलाके में रहने वाले इस छात्र के हर विषय में 35-35 अंक आए। इस तरह वह न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त कर पास हो गया। 

शनिवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद मीरा रोड के शांति नगर हाई स्कूल का छात्र अक्षित जाधव इलाके में चर्चा का विषय बन गया। 

अक्षित के पिता गणेश जाधव ने कहा, 'वह अपने मार्क्स देखकर काफी हैरान था, क्योंकि उसे 55 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी। हालांकि हम खुश हैं कि वह पास हो गया।'

रिजल्ट के बाद अक्षित के घर मीडिया वालों का जमावड़ा भी लग गया। हर कोई अक्षित का इंटरव्यू लेना चाह रहा था। 

इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में कुल 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पिछले चार सालों में यह सबसे खराब रिजल्ट रहा। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 12.31 फीसदी कम रहा। इस बार लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा। लड़कियां 82.82 फीसदी पास हुईं और 72.18 फीसदी लड़के।

इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें