Maharashtra HSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, जानें पिछले 5 वर्षों का परिणाम
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने एचएससी यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना स्कोरकार्ड आज यानी 25 मई को दोपहर 2 बजे से चेक कर सकते हैं।
Maharashtra HSC Result 2023: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने एचएससी यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 91.25 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। छात्र अपना स्कोरकार्ड आज यानी 25 मई को दोपहर 2 बजे से चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर बोर्ड का रिजल्ट देखा जा सकेगा। बता दें कि इस बार करीब 14 लाख से अधिक छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।
पिछले 5 साल का रिजल्ट
बता दें कि इस साल 21 फरवरी से 21 मार्च तक महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। अगर हम पिछले सालों के रिजल्ट की बात करें तो साल 2022 में कक्षा 12वीं का परीक्ष रिजल्ट कुल 94.22, साल 2021 में 99.63 पर्सेंट और साल 2020 में 90.66 पर्सेंट था। जबकि साल 2019 में यही परीक्ष रिजल्ट 85.88 पर्सेंट और साल 2018 में 88.41 पर्सेंट था। छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर विजिट करें।
2. अब होम पेज पर उपलब्ध ‘Maharashtra Board HSC Results 2023’ लिंक खोलें।
3. इसके बाद आप अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
5. अब आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।