MAH Nursing CET 2024: नर्सिंग में दाखिले को कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 15 मार्च तक बढ़ी
नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला लेने का प्लान बना रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर हैं। चूंकि इन कॉलेजों में चल रहे कोर्सों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है, ऐसे में इस परीक्षा के लिए अब छात्रों के पा
MAH Nursing CET 2024 Registration Date : राज्य कॉमन प्रवेश परीक्षा ईकाई (MAH CET Cell), महाराष्ट्र ने एमएएच नर्सिंग सीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (CET) में भाग लेने को इच्छुक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2024 तक करा सकते हैं। नर्सिंग में दाखिले के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एमएएच सीईटी 2024 के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा के नोटिस के संदर्भ में छात्रों को सूचित किया जाता है कि एमएच-नर्सिंग सीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी 2024 तक होने थे। लेकिन कार्यालय को इस संबंध में कुछ छात्रों और अभिभावकों की ओर से आग्रह किया जा रहा था कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट सीईटी सेल ने एमएच-नर्सिंग सीईटी-2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट 15 मार्च 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
एमएएच नर्सिंग सीईटी 2024 में ऐसे करें आवेदन :
महाराष्ट्र नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए री-रजिस्ट्रेशन आज , 1 मार्च 2024 से शुरू हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- एमएएचएसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक Nursing CET 2024 पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।