Hindi Newsकरियर न्यूज़MAH LLB CET Result 2023: Ayushi of Patna got 37th rank in MHCET

MAH LLB CET Result 2023: पटना की आयुषी को एमएचसीईटी में 37वीं रैंक

MAH LLB CET Result 2023: महाराष्ट्र के लॉ विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचसीईटी का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। इसमें विभन्न राज्यों के छात्रों ने

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 22 May 2023 04:34 PM
share Share
Follow Us on

MAH LLB CET Result 2023: महाराष्ट्र के लॉ विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचसीईटी का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। इसमें विभन्न राज्यों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ में लॉ प्रेप पटना की आयुषी ने ऑल इंडिया 37वां रैंक प्राप्त की है। वहीं, तनु प्रिया को ऑल इंडिया रैंक 66 मिली है। गार्गी ने ऑल इंडिया रैंक 76 पायी है। एमएएच कैट एलएलबी 2023 में सफल होने वाले छात्रों को पांच साल के लॉ कोर्स में नामांकन दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट mahacet.org पर जाकर देख सकते हैं। 

37वीं रैंक प्राप्त करने वाली पटना की आयुषी
महाराष्ट्र की लॉ परीक्षा में पटना की आयुषी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वे अपनी सफलता का श्रेय लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के अभिषेक गुंजन और समस्त शिक्षकों और परिवार को दिया। आयुषी ने कहा कि जब वो कमजोर पड़ती थी, तो संस्था के हर सदस्य मोटिवेट करते थे और गाइड करते थे। माता-पिता काफी खुश हैं। अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार हमारे बिहार ब्रांच के चार छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनायी है। इससे अब ये बच्चे देश के टॉप लॉ कॉलेज जीएलसी मुंबई या आइएलएस पुणे में नामांकन ले सकते हैं। इनके अलावा संस्था के जिन छात्रों ने अपनी जगह एमएचसीईटी में बनाये है वो हैं मन्नत, शिवम तेजस, अमृतांशु , हृषिता और प्रखर। हिमांशु शेखर ने बताया लगातार चार वर्षो से यहां के छात्र देश के अन्य लॉ प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सभी के लिए गौरवान्वित वाला पल है
टॉपर्स बातचीत

जीएलसी मुंबई में नामांकन लेकर कॉर्पोरेट लॉयर बनना है। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फिल्ड में जाना है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को देना चाहती हूं।

- आयुषी, 37वीं रैंक
जीएलसी मुंबई में दाखिला लेना चाहती हूं। इस कॉलेज से ही देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी पढ़ी थीं और कई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी, इसलिए मेरा ऐम इस कॉलेज में नामांकन लेने का सपना था। इसके साथ ही छात्रा तुन प्रिया को 66वीं रैंक प्राप्त हुई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें