Maharashtra CET 2023: शुरू हुए MBA, MMA कोर्सेज के लिए आवेदन, ऐसे भरना है फॉर्म
Maharashtra CET 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra CET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार MBA, MMS कोर्सेज में दाखिला लेना च
Maharashtra CET 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra CET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार MBA, MMS कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट mbacet2023.mahacet.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2023 है।
जो उम्मीदवार इस कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। बता दें, जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है, वह भी आवेदन कर सकते हैं। MAH-CET परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की कोई आयु सीमा नहीं है।
वहीं MAH CET 2023 का आयोजन 18 और 19 मार्च को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा।
MAH CET 2023: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbacet2023mahacet.org पर जाना होगा।
स्टेप 2- एक बार जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते हैं, तो होमपेज पर ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें। यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो वहां दिए गए ‘Already Registrated’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब यहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो स्कैन कर मांगे गए साइज में अपलोड करें।
स्टेप 5- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फीस भरनी होगी।
स्टेप 6- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां दिए गए ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
आवेदन फीस
महाराष्ट्र के बाहर के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन फीस देनी होगी। महाराष्ट्र के पिछड़े वर्ग के वर्ग और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
एमएएच सीईटी 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 9 जनवरी को जारी की गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एमएएच सीईटी 2023 के आधिकारिक पोर्टल को देखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।