Hindi Newsकरियर न्यूज़Madrasa Board examination will be held under CCTV surveillance examination center determined

सीसीटीवी की निगरानी में होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, परीक्षा केंद्र निर्धारित

यूपीएसडीसी ने राज्य में मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केद्रों का निर्धारण कर दिया है। यह परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रदेश भर के मदरसों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की

कार्यालय संवाददाता लखनऊSun, 11 Feb 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

UP Madarsa Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी) व आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल वर्ष 2024 की परीक्षाएं 13, 14, 15, 19, 20 एवं 21 फरवरी को होंगी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली की होंगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि जिले के सात मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 3434 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी मदरसों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर भी समय सारिणी उपलब्ध है। परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे परीक्षा की वेबकास्टिंग हो सके। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप एवं उपस्थिति पत्रक मदरसा पोर्टल  madarsaboard.upsdc.gov.in  पर ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। मदरसों द्वारा अपने लॉगइन से प्रवेश पत्र  डाउनलोड  करते हुए मदरसा प्रधानाचार्य द्वारा अपने हस्ताक्षर के बाद सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाए।

-ये हैं परीक्षा केंद्र आवंटित छात्र
मदरसा अलफिरदौस रहमानी स्कूल दुबग्गा 401

मदरसा सुलतानुल मदारिस, चौक 535
मदरसा इरम मॉडल निस्वां स्कूल चौपटियां 452

मदरसा इरम मॉडल निस्वां बारूदखाना 445
फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, मोहबिल्लापुर 401

मदरसा इरम मॉडल स्कूल, गोमती नगर 701
मदरसा दारूल उलूम वारसिया, गोमती नगर 499 

आपको बता दें कि मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में करीब 1.41 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें  69,413 छात्राएं और 71,702 छात्र हैं। मुंशी-मौलवी की परीक्षा में 82,020 छात्र बैटेंगे। इसके अलावा फारसी, अरबी, कामिल और फजिल की परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र भाग लेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें