Hindi Newsकरियर न्यूज़Madhya Pradesh Professional Examination Board will fill 249 posts

मध्यप्रदेश में होंगी 249 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने 249 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को राज्य के विभिन्न विभागों के लिए भरा जाएगा। इन पदों में से कुछ पदों को बैकलॉग के आधार पर भी भरा जाएगा।...

हिन्दुस्तान जॉब्स टीम नई दिल्लीTue, 26 Dec 2017 03:09 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने 249 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को राज्य के विभिन्न विभागों के लिए भरा जाएगा। इन पदों में से कुछ पदों को बैकलॉग के आधार पर भी भरा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के निवासियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा।  

सहायक गुणवत्ता नियंत्रक, पद : 110 (अनारक्षित : 59)
योग्यता :
न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चरल में बीएससी डिग्री हो। साथ ही एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो।

प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, पद : 62 (बैकलॉग)
योग्यता :
एग्रीकल्चरल/फॉरेस्ट्री/हॉर्टिकल्चर में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बीटेक हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

फील्ड ऑफिसर,  पद : 06 (अनारक्षित : 02)
योग्यता :
जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान में बैचलर डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर संचालन की जानकारी हो। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये।

कनिष्ठ रेशम निरीक्षक,  पद : 01  
योग्यता : जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान में बैचलर डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर संचालन की जानकारी हो। 
वेतनमान  : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

अनुबंध के आधार पर रिक्तियां
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक, पद : 60 (अनारक्षित : 30)

योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चरल में बीएससी डिग्री हो। साथ ही एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो।
मासिक वेतन : 22,140 रुपये। 

आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को)
- 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

चयन प्रक्रिया ः  योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।  
परीक्षा केंद्र :  भोपाल, इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर, उज्जैन 

परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये।   मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी को 250 रुपये। बैक लॉग भर्ती के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या कियोस्क सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया

  •  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘सिटीजन सर्विस’ सेक्शन में एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।  नए वेबपेज पर पीईबी सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां क्रम संख्या चार पर आपको ‘मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में सहायक गुणवत्ता नियंत्रक, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2018’ सेक्शन नजर आएगा। 
  •  इसमें दिखाई दे रहे पीडीएफ सिंबल पर क्लिक करें। ऐसा करते ही पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
  • इसी सेक्शन के अंतर्गत दिए गए ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उपलब्ध वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। फिर ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें।  
  • अब ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मौजदू ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख :
28 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख : 02 जनवरी 2018
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें