MPTET 2020: प्राइमरी स्कूल टीचर्स के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करना है डाउनलोड
MPTET admit cards 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बॉर्डर ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (MP TET) के लिए प्रवेश पत्र peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार...
MPTET admit cards 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बॉर्डर ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (MP TET) के लिए प्रवेश पत्र peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए हैं।
उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बॉर्डर भोपाल के लिए आधिकारिक वेबसाइट से MP TET प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी तेरह अंकों की आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।
MP TET की परीक्षा 5 मार्च, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बता दें, कोई भी उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है। रिपोर्टिंग समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
ई-आधार कार्ड तभी मान्य होगा जब UIDAI की ओर से वेरिफाई किया जाएगा। उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से टेस्ट एडमिट कार्ड के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो भी चिपकाना होगा। बता दें, उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन करना होगा। बता दें, परीक्षा में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है।
सुरक्षा के उद्देश्य से पीईबी ने उम्मीदवारों को जरूरी वस्तुओं के अलावा कुछ भी नहीं लाने की सलाह दी है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दो सीटों के बीच का अंतर बनाए रखा जाएगा।
परीक्षा में एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन की आवश्यकता होगी। छात्रों को अटेंडेंस शीट में एक्स्ट्रा फोटो चिपकाना होगा।
MP TET 2022 Admit card: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 1- " ADMIT CARD LINK" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2- अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
स्टेप 3- MP TET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।