Hindi Newsकरियर न्यूज़Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020 : apply online for group 5 assistant technician Various Posts 2150 vacancy full details

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020 : मध्य प्रदेश में 2100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने कई तरह के पदों पर कुल 2150 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 Oct 2020 10:27 AM
share Share
Follow Us on

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने कई तरह के पदों पर कुल 2150 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच http://peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तय की गई है। 

पदों का विवरण
स्टाफ नर्स - 525
स्टाफ नर्स पुरुष - 222
ईसीजी टेक्नीशियन - 05
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन - 233
लैब अटेंडेंट - 155
रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन - 48
लैब टेक्नीशियन - 347
ओटी टेक्नीशियन - 20
टेक्निकल असिस्टेंट - 38
ओक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - 06
ऑर्थो टेक्निशियन - 01
ओटी असिस्टेंट - 01
ओटी अटेंडेंट - 16
रिसेप्शनिस्ट - 04
डायलेसिस टेक्निशियन - 04
प्रोसथेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन - 06
फॉर्मासिस्ट ग्रेड II - 67
डार्क रूम असिस्टेंट - 14
एनेस्थेसिया टेक्निशियन - 02
कार्डियो थोरेसिक टेक्निशियन - 02
डेंटल हेमनिस्ट - 03
डेंटल मैकेनिक - 03
डेंटल टेक्निशियन - 12
ई असिस्टेंट - 67
स्पीच थेरेपिस्ट - 06
फिजियोथेरेपिस्ट - 06
ड्रेसर - 03
ड्रेसर II - 47 
टीबी एंड चेस्ट डायसिस हेल्थ विजिटर - 06
असिस्टेंट एनिमल मेडिकल एरिया ऑफिसर - 215
नर्सिंग सिस्टर - 06
डायसेक्शन हाल - 12
मिडवाइफ (एएनएम) - 03
लेबोरेट्री असिस्टेंट - 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I - 02

आयु सीमा 

18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। 

चयन - लिखित परीक्षा के आधार पर।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग - 500 रुपये

मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए - 250 रुपये 

कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें