Madhya Pradesh Board: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देखें स्कोरकार्ड
MP Board 10th- 12th Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं- 12वीं परीक्षाओं 2022 के परिणाम जारी हो गया है। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। एमपी बोर
MP Board 10th- 12th Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं- 12वीं परीक्षाओं 2022 के परिणाम जारी हो गया है। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से हो रहा था।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी mpresults.nic.in mpbse.nic.in mpbse.mponline.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुआ था। जिसमें कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए थे।पिछले साल, MPBSE ने 14 जुलाई को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया था, जबकि कक्षा 12 का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था। छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा सहित कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
बता दें, इस साल, एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम को रिवाइज्ड किया है। रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, बोर्ड ने थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए हैं और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं।
MPBSE 10th- 12th Result 2022: रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
- एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स livehindustan.com/career/results , www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिंक ओपन करें।
- नई विंडो ओपन होने के बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- सबमिट का बटन दबाने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।