Hindi Newsकरियर न्यूज़Madhubani Vikas Kumar in seventh position in Bihar in matriculation examination said I will serve the country by becoming an engineer

Bihar board 10th result 2020 : मधुबनी के विकास कुमार को मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में सातवां स्थान, कहा- इंजीनियर बनकर करूंगा देश की सेवा

मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड के छोटे से गांव हरभंगा के रहनेवाले विकास कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में सांतवां स्थान पाया। उन्होंने 500 में 474 अंक प्राप्त किए। अपनी सफलता पर विकास को यकीन था...

Abhishek Kumar मधुबनी। कार्यालय संवाददाता, Tue, 26 May 2020 04:20 PM
share Share

मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड के छोटे से गांव हरभंगा के रहनेवाले विकास कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में सांतवां स्थान पाया। उन्होंने 500 में 474 अंक प्राप्त किए। अपनी सफलता पर विकास को यकीन था पर सांतवां रैंक आएगा यह नहीं सोचा था। उन्हें अपने सफलता की जानकारी हिन्दुस्तान से गए फोन से मिली।
विकास आगे चलकर विकास इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पढ़ाई भी शुरू कर दी है। बताया एक संस्था से जुड़कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा हूं। लॉक डाउन के कारण अबतक बाहर नहीं जा सका। फिलहाल गांव में ही हूं। उनका कहना है वह रोज छह से सात घंटे की पढ़ाई करते थे।

 

इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरूजन, माता-पिता को दिया। वो सोनेलाल महतो हाई स्कूल जोरला, मधुबनी के छात्र हैं। कहा महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और स्वामी विवेकानंद उनके आदर्श हैं। उन्हें जीवन में इनसे प्रेरणा मिलती है।
विकास के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह बीमा कंपनी में एजेंट हैं। वहीं उनकी माता कल्पना देवी शिक्षिका हैं। वो उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचंद्रा में कार्यरत हैं। विकास भाई में अकेले हैं और एक छोटी बहन चंद्रमणी कुमारी हैं जो आठवीं में पढ़ती है। पिता ने कहा कि बेटे की सफलता से गौरवान्वित हूं। वहीं मां कल्पना देवी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास था कि मेरा बेटा न केवल अच्छे नंबरों से पास करेगा बल्कि अच्छा स्थान भी पाएगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें