Hindi Newsकरियर न्यूज़Lucknow University will not take btech bpharma mca Admissions through AKTU counselling

लखनऊ यूनिवर्सिटी के BTech, BPharma और MCA में AKTU की काउंसलिंग से नहीं होंगे दाखिले

लखनऊ यूनिवर्सिटी अब एकेटीयू की काउंसलिंग के जरिए बीटेक, बीफार्मा और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं लेगी। इसकी बजाय वह खुद प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। मेरिट के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी।

Pankaj Vijay संवाददाता, लखनऊSat, 23 Dec 2023 01:09 PM
share Share

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीटेक, बीफार्म और एमसीए में प्रवेश को लेकर सितंबर माह में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें यह घोषणा हुई कि अब एलयू एकेटीयू की काउंसलिंग के जरिए इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं लेगा। इसकी बजाय वह खुद प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसकी मेरिट सूची के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी। उसी के मुताबिक प्रवेश लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एलयू के छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में आवेदन जनवरी में होंगे
एलयू में पहली बार प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में आवेदन जनवरी से शुरू होंगे। सत्र 2024-25 के लिए प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी माह से शुरू करने की तैयारी है। पाठ्यक्रम वार सीटों का निर्धारण करके ब्रोशर बन रहा है।

बीयूएमएस की परीक्षा10 जनवरी से
एलयू ने बीयूएमएस का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थी एलयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीयूएमएस प्रोफेशनल के प्रथम और तृतीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होंगी। इसके अलावा बीयूएमएस प्रोफेशनल दूसरे वर्ष की बैक पेपर परीक्षा 9 जनवरी से होंगी। बीयूएमएस प्रोफेशनल फाइनल की परीक्षा भी 9 जनवरी से शुरू होगी। बीयूएमएस की परीक्षाएं 25 जनवरी को समाप्त होगी।

बीएड परीक्षाएं अब जनवरी में होंगी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीएड के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 3, 5 और 7 जनवरी को होंगी। पहले यह 26, 28 और 30 दिसंबर को प्रस्तावित थीं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में विवि में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बड़ी परीक्षाएं चल रही हैं। जो परीक्षा तिथियां पहले जारी की गई थीं उनमें अंतर न होने के कारण यह बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार नवीन परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें