Hindi Newsकरियर न्यूज़Lucknow University Semester Exam : 549 left the exam on the first day caught five copycats

लखनऊ यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम-पहले दिन 549 ने परीक्षा छोड़ी,पांच नकलची पकड़े

लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ सहित पांच जिलों में बीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी और बीकॉम (ऑनर्स) के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई।

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊTue, 28 Feb 2023 06:58 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ सहित पांच जिलों में बीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी और बीकॉम (ऑनर्स) के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। इसमें 37357 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली में 19965 और द्वितीय में 17392 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि दोनों पाली में कुल 549 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे।

सचल दल द्वारा दोनों पालियों में कुल पांच नकलची पकडे गए। वहीं प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने बताया कि सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और रायबरेली जिलों के लिए सचल दल को सुबह पांच बजे रवाना कर दिया गया था।

छात्राओं की नहीं हुई चेकिंग

प्रथम पाली में न्यू कॉमर्स ब्लॉक में आयोजित की गई परीक्षाओं में जहां छात्रों को चेक कर भेजा जा रहा था वहीं महिला निरीक्षक न होने के कारण छात्राओं की चेकिंग नहीं हुई। हालांकि सभी परीक्षार्थियों के बैग बाहर रखवा दिए गए थे।

लाइब्रेरी को बना दिया निगरानी कक्ष

एलयू में वेबकास्टिंग से मॉनिटरिंग के लिए साइबर लाइब्रेरी के एक कक्ष को चुना गया है। यहां दस से बारह छोटे-छोटे मॉनीटर स्क्रीन पर परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरों से कक्षों की निगरानी हो रही है। जो सुबह नौ से बारह और दोपहर दो से पांच बजे तक निगरानी कक्ष रहता है, बाकी समय छात्र आकर यहां पढते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें