लखनऊ विश्वविद्यालय: बिना प्रैक्टिकल बीएससी का रिजल्ट जारी, छात्र परेशान
लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम बिना प्रयोगात्मक परीक्षा के जारी कर दिया गया। शनिवार को जब बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम आया तो कई छात्रों की रिजल्ट अधूरा या फेल दिखा। इसके ब
लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम बिना प्रयोगात्मक परीक्षा के जारी कर दिया गया। शनिवार को जब बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम आया तो कई छात्रों की रिजल्ट अधूरा या फेल दिखा। इसके बाद जब छात्रों ने देखा कि उन्हे प्रैक्टिकल में अंक नहीं दिए गए है। छात्रों ने कहा कि जब प्रैक्टिकल कराए ही नहीं गए थे तो किस आधार पर फेल कर दिया गया। रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में आक्रोश है।
बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से 24 अगस्त तक हुई थीं। जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और रायबरेली के तकरीबन बीस हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं के होश उड़ गए। क्योंकि जिन विषयों के प्रैक्टिकल नहीं हुए थे उनमें एबी लिखा हुआ था और परिणाम में फेल दर्शाया गया था। विश्वविद्यालय का कहना है कि सिर्फ लगभग 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के परिणाम बिना प्रैक्टिकल परीक्षा के जारी किए गए हैं क्योंकि कुछ कॉलेजों न प्रैक्टिकल पूरे नहीं कराए थे।
विश्वविद्यालय के निर्देश जब कुछ प्राइवेट कॉलेज नहीं सुन रहे थे तो सिर्फ ऐसे कॉलेजों का रिजल्ट रोका जा सकता था।
कॉलेजों ने विश्वविद्यालय की साख पर लगाया बट्टा
प्राइवेट कॉलेजों की वजह से विश्वविद्यालय की साख पर बट्टा लग रहा है। सम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा के बाद से सभी कॉलेजों को प्रैक्टिकल परीक्षा समय से कराकर अंक अपलोड करने निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कुछ कॉलेज ऐसे थे जो आखिरी समय तक निर्देश अनसुने करते रहे। जिसका नतीजा ये रहा कि चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम बिना प्रैक्टिकल कराए जारी करना पड़े।
अधिकांश छात्रों के परीक्षा परिणाम सही घोषित किए गए हैं। जिन छात्रों के परिणाम प्रैक्टिल की वजह से रिजल्ट में फेल या अधूरा दिखा रहा है, उन कॉलेजों के प्रैक्टिकल के अंक आते ही परिणाम अपडेट होंगे। -डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।