Hindi Newsकरियर न्यूज़Lucknow University: LLB Even Semester Exams From 6th to 21st June Exam Schedule Released

लखनऊ विश्वविद्यालय: एलएलबी सम सेमेस्टर परीक्षाएं 6 से 21 जून तक, परीक्षा कार्यक्रम जारी

Lucknow University Exam: विश्वविद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा-2022 के अन्तर्गत एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम और एलएलबी इंट्रीग्रेटेड और एमबीए के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। एलएलबी की परीक्षाएं 6

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊSun, 22 May 2022 06:58 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा-2022 के अन्तर्गत एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम और एलएलबी इंट्रीग्रेटेड और एमबीए के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। एलएलबी की परीक्षाएं छह जून से शुरू होकर 21 जून तक होंगी। वहीं एमबीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 मई से शुरू होकर छह जून तक चलेंगी।

एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम छठे सेमेस्टर (नया पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं छह से 17 जून तक होगी। छह जून को सिविल प्रासीजर कोड-दो, आठ जून को क्रिमिनल प्रासीजर कोड-दो, 10 जून- ड्राफ्टिंग प्लीडिंग एंड कन्वेंसिंग, 13 जून को इक्विटी ट्रस्ट, 15 जून- लैंड लाज एंड अदर लोकल लाज- दो, 17 एवं जून को वैकल्पिक प्रश्न पत्र होगा।

इसी क्रम में एलएलबी तीन वर्षीय चौथा सेमेस्टर (नया पाठ्यक्रम) की परीक्षाएं सात से 21 जून तक होंगी। सात जून को इन्वायरमेंटल लॉ, नौ जून को इन्वेस्टमेंट एंड कंप्टीशनल लॉ, 11 जून का लॉ ऑफ एवीडेंस, 14 जून को लेबर लॉ- दो, 16 जून को बैंकिंग लॉ, 18 जून को एडमिनिस्ट्रेशन लॉ-सेकेण्ड एवं 21 जून कम्पनी लॉ सेकेण्ड का प्रश्न पत्र होगा। छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह नौ से 12 एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर से दो से पांच की पाली में होंगी।

एलएलबी इंटीग्रेटेड की परीक्षा तारीख

● चौथा सेमेस्टर (नया-पुराना पाठ्यक्रम रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर) छह से 20 जून

● चौथा सेमेस्टर (नया रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- छह से 20 जून तक

● छठा सेमेस्टर (नया-पुराना पाठ्यक्रम रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- सात से 21 जून

● छठा सेमेस्टर (नया पाठ्यक्रम रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- सात से 21 जून तक

● आठवां सेमेस्टर (नया-पुराना पाठ्यक्रम रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- छह से 20 जून

● आठवां सेमेस्टर (रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- छह से 17 जून तक

● दसवां सेमेस्टर (रेगुलर)- सात से नौ जून, (रेगुलर, एग्जम्टेड, बैक पेपर)- सात और 21 जून 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें