लखनऊ विश्वविद्यालय एक दिन में तीन पेपर कराने की तैयारी कर रहा
लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के समय अवधि को कम करने की तैयारी है। इसके लिए मंथन लगातार जारी है। वहीं क्वेश्चन बैंक को भी अपडेट किया जाएगा। एलयू में सम-विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में अभी एक
लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के समय अवधि को कम करने की तैयारी है। इसके लिए मंथन लगातार जारी है। वहीं क्वेश्चन बैंक को भी अपडेट किया जाएगा। एलयू में सम-विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में अभी एक दिन में दो पालियों में ही परीक्षाएं कराई जाती हैं। एलयू प्लान कर रहा है कि भविष्य में एक दिन में तीन शिफ्ट में पेपर कराए जाएंगे। अभी एक पेपर के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है पर इसे दो या ढाई घंटे में समेट दिया जाएगा। ऐसा करने से एक दिन में तीन शिफ्टों में परीक्षा हो सकेगी। इस स्थिति में सेमेस्टर परीक्षाएं जल्दी कराई जा सकेंगी। परीक्षा जल्दी समाप्त होगी तो जल्दी ही कॉपियां चेक हो सकेंगी। रिजल्ट भी जल्दी घोषित किया जा सकेगा।
तीन वर्ष बाद याद आई
एलयू ने दो-तीन साल पहले क्वेश्चन बैंक तैयार करने की बात कही थी। अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। अब फिर से इसकी याद आई है। सूत्रों का कहना है कि एमसीक्यू के पेपर बनाने में काफी दिक्कतें होती हैं। लिहाजा एलयू अपने क्वेश्चन बैंक को अपडेट करने की योजना बना रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।