लखनऊ विश्वविद्यालय : 30 केन्द्रों पर 5 मार्च से होगी बीएड विषम सेमेस्टर की परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा 2021 में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच मार्च से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बीएड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की अन्तिम सूची...
लखनऊ विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा 2021 में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच मार्च से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बीएड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की अन्तिम सूची जारी कर दी है। परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय समेत 30 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी।
बीएड की परीक्षाओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य कैम्पस, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एपीसेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, काली चरण डिग्री कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महिला महाविद्यालय, आईटी कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज, नवयुग डिग्री कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज आदि को भी बीएड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
तीन दिन होंगी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा
बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच मार्च, नौ मार्च एवं 11 मार्च को सुबह नौ से 12 बजे की पाली में होंगी। पांच मार्च को मेजरमेंट एण्ड इवैलुएशन इन एजुकेशन, नौ मार्च को थियोरिटिकल फाउण्डेशन ऑफ करिकुलम एवं 11 मार्च को गाइडेंस ऑफ काउसलिंग की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।