Hindi Newsकरियर न्यूज़Lucknow University: Appointment of teachers and examiners in LU examinations will now be online

लखनऊ विश्वविद्यालय: एलयू की परीक्षाओं में शिक्षकों और परीक्षकों की नियुक्ति अब ऑनलाइन होगी

एलयू परीक्षा विभाग ने कई ऐसे शिक्षक पकड़े हैं, जिन्होंने अध्ययन परिषद से खुद का नाम भेजवाकर 50 से अधिक कॉलेजों में प्रैक्टिकल लिए। बीते सत्र में यह मनमानी जारी रही। यह खुलासा तब हुआ जब एक दूसरे विश्वव

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊTue, 19 Sep 2023 10:17 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ विश्वविद्यालय में अब शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी, प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की नियुक्ति ऑनलाइन होगी। विश्वविद्यालय ऑनलाइन पोर्टल बना रहा है। आगामी विषम सेमेस्टर से यह व्यवस्था लागू होने की उम्मीद है। एलयू परीक्षा विभाग ने कई ऐसे शिक्षक पकड़े हैं, जिन्होंने अध्ययन परिषद से खुद का नाम भेजवाकर 50 से अधिक कॉलेजों में प्रैक्टिकल लिए। बीते सत्र में यह मनमानी जारी रही। यह खुलासा तब हुआ जब एक दूसरे विश्वविद्यालय के शिक्षक का नाम 70 कॉलेजों के परीक्षक के तौर पर लिखा मिला। ऐसे में परीक्षा विभाग की सलाह पर नए स्नातक अध्यादेश में प्रावधान रखा गया कि अब एक शिक्षक अधिकतम पांच कॉलेजों में ही परीक्षक बन सकेंगे।

भूगोल विभाग की अध्ययन परिषद भंग
एक शिक्षक के कई कॉलेजों में परीक्षक बनकर जाने के मामले को लेकर भूगोल विभाग की अध्ययन परिषद भंग कर दी गई है। नए सदस्यों के नामों की सूची बनाकर कुलपति को भेजा गया है। उनकी मंजूरी नई परिषद गठित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें