Hindi Newsकरियर न्यूज़LU Results: Results of many courses including BPEd BElEd released in Lucknow University

LU Results: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीपीएड, बीएलएड समेत कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी

एलयू ने कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के मुताबिक पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेंशन में दूसरे सेमेस्टर, बीपीएड में च

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊFri, 15 Sep 2023 07:39 AM
share Share
Follow Us on

Semester Exam Results: एलयू ने कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के मुताबिक पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेंशन में दूसरे सेमेस्टर, बीपीएड में चौथे सेमेस्टर, एमएससी चौथे सेमेस्टर, बीएलएड चौथे सेमेस्टर, बीबीए चौथे सेमेस्टर और एमसीए दूसरे सेमेस्टर के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। एलयू में एलएलबी तीन वर्ष और एमबीए/एटीटीएम में तीसरा सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी पूर्व में मिले लॉगिन आईडी की मदद से सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं। अभ्यर्थी 16 सितम्बर को रात 12 बजे तक फीस जमा करा सकेंगे। किसी समस्या पर प्रवेश समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।

बीटेक समेत कई कोर्स में च्वाइस फिलिंग आज से
एकेटीयू में बीटेक सहित कई यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन ब्रांच और कॉलेज का विकल्प चुन सकते हैं। बीफार्मा में एडमिशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें