Hindi Newsकरियर न्यूज़LU grants affiliation to BBA-BCA without AICTE approval

एलयू ने एआईसीटीई अनुमोदन बिना बीबीए-बीसीए की संबद्धता दी

LU एकेडमी डिग्री कॉलेज लखनऊ को बीसीए और श्री कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सीतापुर को बीबीए व बीसीए की अस्थायी संबद्धता दी गई है। आधारशिला कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज रायबरेली, अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ

Anuradha Pandey शाश्वत मिश्रा, लखनऊFri, 12 July 2024 07:02 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से बिना अनुमोदन लिए ही कई कॉलेजों को बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम के लिए संबद्धता प्रदान कर दी है। एआईसीटीई सर्कुलर में सत्र 2024-25 से सभी कॉलेजों को इन पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए संस्तुति पाना जरूरी बताया गया है।

तकनीकी परिषद के उच्च अधिकारियों का भी कहना है कि बीबीए, बीसीए और बीएमएस कोर्स संचालन के लिए एआईसीटीई की मंजूरी जरूरी है। वहीं विवि ने बताया कि शासन के निर्देशों के मुताबिक ही संबद्धता दी गई है।

एलयू में नौ जुलाई को कार्य परिषद की बैठक हुई थी। इसमें नौ नए कॉलेजों को संबद्धता और पहले से संचालित 39 कॉलेजों में 52 पाठ्यक्रमों की स्थायी संबद्धता भी प्रदान की गई। बैठक में ही कई कॉलेजों को बिना एआईसीटीई अनुमोदन के बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम के संचालन के लिए संबद्धता दे दी गई है। जानकारी के अनुसार एलयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों से आवेदन लेते समय भी एआईसीटीई अनुमोदन का पत्र नहीं मांगा गया था। इससे कॉलेजों ने बिना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से अनुमोदन लिए ही बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम की संबद्धता के लिए आवेदन कर दिया।

 

इनको मिली मंजूरी

सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज लखनऊ को बीसीए और श्री कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सीतापुर को बीबीए व बीसीए की अस्थायी संबद्धता दी गई है। आधारशिला कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज रायबरेली, अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन को बीबीए व बीसीए, इंस्टीट्यूट ऑफ कोआपरेटिव एंड कार्पोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग को बीबीए की संबद्धता दी गई है।

कोई सूचना नहीं दी

केकेसी के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद ने बताया कि कॉलेज में अगले सत्र से बीसीए शुरू करने की योजना है। इसके लिए एआईसीटीई में आवेदन कर रहे हैं। बीबीए के संबंध में एआईसीटीई अनुमोदन की कोई सूचना एलयू से नहीं मिली है। कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय का कहना है कि विवि को संबद्ध कॉलेजों को इस बारे में बताना चाहिए।

यदि किसी विवि ने एआईसीटीई से अनुमोदन लिया है तो उसके घटक संस्थानों को अनुमोदन से छूट है। केंद्र या राज्य विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को बीबीए, बीसीए व बीएमएस कोर्स के लिए अनुमोदन जरूरी है।

- प्रो. राजीव कुमार, सदस्य सचिव, एआईसीटीई, नई दिल्ली

शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही कोर्सों और कॉलेजों को लखनऊ विश्वविद्यालय की संबद्धता प्रदान की जाती है। आगे कोई भी गाइडलाइन आएगी तो उसे लागू किया जाएगा।

- प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें