Hindi Newsकरियर न्यूज़LU Exams: BEd third semester exam from 26th and MBA from 21st December winter vacation till 5th January

LU Exams: बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 और एमबीए की 21 दिसंबर से, 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार, बीएड की परीक्षाएं 26 दिसंबर से और एमबीए की परीक्षाएं 21 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी।

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊFri, 15 Dec 2023 07:23 AM
share Share

LU Semester Exams 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं। कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम लगातार जारी किया जा रहा है। गुरुवार को बीएड और एमबीए का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 दिसंबर से शुरू होंगी और एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से होंगी। जबकि एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू होंगी।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 26 से 30 दिसम्बर तक दोपहर की पाली में दो से पांच बजे तक होगी। 26 दिसम्बर को मेजरमेंट एण्ड एवालुशन इन एजुकेशन का प्रथम प्रश्न पत्र, 28 दिसम्बर को थियोरेटिकल फाउण्डेशन ऑफ करिकुलम का द्वितीय पेपर एवं 30 दिसम्बर को गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग विषय का तृतीय प्रश्न पत्र होगा। वहीं एमएबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे की पाली में होगी। एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी से 18 जनवरी तक दो से पांच बजे की पाली में होगी। छात्र-छात्राएं विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

729 ने छोड़ी परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा जारी है। गुरुवार को दो पालियों में 729 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 34521 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

एमएससी छात्रों की इंटर्नशिप शुरू
एमएससी रसायन विज्ञान और एमएससी फार्मास्युटिकल तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की इंटर्नशिप गुरुवार से शुरू हुई।

पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार शीतकालीन अवकाश की की तिथियां जारी कर दी गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक लखनऊ विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस बीच कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बीच विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा व अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम चलते रहेंगे। वहीं जानकारी के अनुसार बता दें कि इस बीच शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।

शोधकर्ता ने प्लाज्मा विज्ञान पर रखे विचार
लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन 16वें अंतरराष्ट्रीय प्लाज्मा विज्ञान और अनुप्रयोग के समापन पर गुरुवार को 65 शोधकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। अगले सम्मेलन की जिम्मेदारी मलेशिया को सौंपी गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ली सिंग, ऑस्ट्रेलिया के इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा फोकस स्टडीज के निदेशक थे। भौतिक विभाग के हेड, प्रो. एनके पाण्डेय ने सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला और प्लाज्मा विज्ञान क्षेत्र को आगे बढ़ाने में समर्पित प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। संचालन एसोसिएट प्रो. डॉ. पुनीत ने किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें