Hindi Newsकरियर न्यूज़LU Exam 2022: Lucknow University undergraduate first semester examinations schedule released exams will start from March 29

LU Exam 2022: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 29 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर एनईपी 2020 लागू होने के बाद पहले सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय समेत लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई के...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवादाता, लखनऊSat, 12 March 2022 11:52 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर एनईपी 2020 लागू होने के बाद पहले सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय समेत लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई के सम्बद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बीए, बीएसएसी, बीकॉम और बीएचएससी के पहले सेमेस्टर का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं दोपहर की पाली में 2 से पांच बजे तक 29 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी। बीकॉम पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक होंगी। बीकॉम की परीक्षाएं भी दोपहर की पाली में होंगी। बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होकर 28 अप्रैल तक होंगी। बीएससी होम साइंस की परीक्षाएं 29 मार्च से 8 अप्रैल तक दोपहर दो पांच बजे की पाली होंगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि स्नातक में एनईपी के तहत शामिल हुए छात्रों की ये पहली परीक्षा है। लखनऊ व अन्य जनपदों में विश्वविद्यालय से सम्ब्द्ध कॉलेजों के एक लाख 25 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

किस दिन कौन सी परीक्षा

बीए प्रथम सेमेस्टर
29 मार्च: फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृति, उर्दू, संस्कृत, पाली मेजर माइनर (1)

30 मार्च: फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृति, उर्दू, संस्कृत, पाली (2),
31 मार्च: इकोनॉमिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन मेजर माइनर (1)

1 अप्रैल: इकोनॉमिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन (2)
2 अप्रैल: अंग्रेजी, फंक्शनल अंग्रेजी, बुद्धिस्ट मेजर माइनर (1),

4 अप्रैल: अंग्रेजी, फंक्शनल अंग्रेजी, बुद्धिस्ट (2)
5 अप्रैल: जियोग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन मेजर माइनर (1)

6 अप्रैल: जियोग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन (2)
7 अप्रैल: सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपॉलिजी, मेजर माइनर (1)

8 अप्रैल: हिन्दी, फंक्शनल हिन्दी मेजर माइनर (1)
9 अप्रैल: सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपॉलिजी (2)

10 अप्रैल: हिन्दी, फंक्शनल हिन्दी (2)
12 अप्रैल: एआईएच, एमआईएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, मैथमेटिक्स मेजर माइनर (1)

13 अप्रैल: एजुकेशन, साइकोलॉजी मेजर माइनर (1)
16 अप्रैल: एआईएच, एमआईएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर, अरेबिक, मैथमेटिक्स (2)

18 अप्रैल: एजुकेशन, साइकोलॉजी (2)
19 अप्रैल: डिफेंस स्टडीज, पॉलीटिकल साइंस, टीटएम, पब्लिक एडमिनिसट्रेशन मेजर माइनर (1)

20 अप्रैल: डिफेंस स्टडीज, पॉलीटिक्ल साइंस, टीटएम, पब्लिक एडमिनिसट्रेशन (2)
21 अप्रैल: फिलॉसफी, स्टेटिक्स मेजर माइनर (1)

22 अप्रैल: फिलॉसफी, स्टेटिक्स
23 अप्रैल: म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, म्यूजिक वोकल मेजर माइनर (1)

25 अप्रैल: म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, म्यूजिक वोकल (2)
26 अप्रैल: ड्राइंग एण्ड पेंटिंग मेजर माइनर (1)

27 अप्रैल: ड्राइंग एण्ड पेंटिंग (2)
28 अप्रैल: कोकरिकुलर

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

30 मार्च: फाइनेंशियल एकाउंटिंग (1)
1 अप्रैल: बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (2)

4 अप्रैल: माइक्रो इकोनॉमिक्स कॉन्सेप्ट, कन्जमशन एण्ड प्रोडक्शन (3)
6 अप्रैल: करेंसी, बैंकिंग एण्ड एक्सचेंज (4)

8 अप्रैल: एसेंशियल ऑफ मैनेजमेंट (5)
11 अप्रैल: को-करिकुलम विषय

बीएससी प्रथम सेमेस्टर

29 मार्च: जूलॉजी (1)
31 मार्च: जूलॉजी (2)

2 अप्रैल: केमेस्टर ,स्टेटिक्स
5 अप्रैल: केमेस्ट्री, स्टेटिक्स (2)

7 अप्रैल: फिजिक्स, एंथ्रोपॉलिजी, जेनेटिक्स एण्ड जेनोमिक्स (1)
9 अप्रैल: एंथ्रोपॉलिजी, जेनेटिक्स एण्ड जेनोमिक्स (2)

12 अप्रैल: जूलॉजी, मैथमेटिक्स (1)
16 अप्रैल जूलॉजी, मैथमेटिक्स (2)

19 अप्रैल बॉटनी, एस्ट्रोनॉमी, कम्प्यूटर साइंस (1)
21 अप्रैल बॉटनी, एस्ट्रोनॉमी, कम्प्यूटर साइंस (2)

बीएससी होमसाइंस प्रथम सेमेस्टर

29 मार्च: (ग्रुप एक) फण्डामेंटल्स ऑफ फूड एण्ड न्यूट्रीशियन, न्यूट्रीशिनियल बायोकेमेस्ट्री
31 ¸¸मार्च: हृयूमन साइकोलॉजी

2 अप्रैल: ग्रुप टू में फण्डामेंटल ऑफ हृयूमन डेवलपमेंट
5 अप्रैल: फण्डामेंटल ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन

7 अप्रैल: (ग्रुप तीन) फण्डामेंटल ऑफ टेक्सटाइल्स फाइबर टू यार्न
9 अप्रैल: फण्डामेंटल ऑफ फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट

प्रश्न पत्र प्रारूप को लेकर असमंजस

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रश्न पत्र का प्रारूप कैसा होगा इस विषय के छात्र-छात्राओं को कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रश्न पत्र के प्रारूप को जानने के लिए कई छात्र परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक प्रारूप नहीं बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें