LU Exam 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ के पहले सेमेस्टर की परीक्षा एक अप्रैल से संभव
LU Exam 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ के पहले सेमेस्टर की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होगी। डीन सीपी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से परीक्षा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कंट्रोलर को शेड्यूल भेज...
LU Exam 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ के पहले सेमेस्टर की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होगी। डीन सीपी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से परीक्षा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कंट्रोलर को शेड्यूल भेज जायेगा। उनकी मोहर लगने के बाद तिथि को जारी किया जाएगा।
इसके अलावा बीटेक, बीफार्मा के साथ-साथ पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी होने वाला है। उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ये परीक्षा शुरू होगी। नवीन परिसर में संचालित बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, एमसीए प्रथम सेमेस्टर व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियों पर मंथल शुरू हो गया है। इन परीक्षाओं की शुरुआत अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कराने की योजना है। लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लुंबा की ओर से संचालित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 29 मार्च तक होंगी। विभाग के हेड संजय मेधावी ने बताया कि इन परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज में एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए आइबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। साथ ही बीबीए, बीबीएआइबी, बीबीए एमएस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मार्च से छह अप्रैल तक होंगी। इनकी परीक्षाओं की तिथियों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।