Hindi Newsकरियर न्यूज़LT grade teacher recruitment rules will change

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की नियमावली बदलेगी

राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियमावली में संशोधन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 10,768 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 30 जुलाई को कराई जा चुकी है।...

वरिष्ठ संवाददाता इलाहाबाद, Thu, 23 Aug 2018 08:05 AM
share Share

राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियमावली में संशोधन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 10,768 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 30 जुलाई को कराई जा चुकी है। परीक्षा से पहले विषयों को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि अब होने वाले बदलाव का 10,768 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर हिन्दी व फाइन आर्ट्स की अर्हता में बदलाव करना पड़ा था। कम्प्यूटर विषय की अर्हता को लेकर भी याचिकाएं हुई थी लेकिन बाद में सभी खारिज हो गई। अब शिक्षा निदेशालय के अफसर नये सिरे से अर्हता तय करने पर मंथन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली 1983 में वर्ष 2016 में संशोधन हुआ था। कैबिनेट की मंजूरी के बसद 19 अक्तूबर 2016 को जारी संशोधित नियमावली में शैक्षणिक रिकॉर्ड की बजाय लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती का प्रावधान किया गया था।नियोक्ता संयुक्त शिक्षा निदेशक की बजाय अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को बनाया गया था। कई अन्य बदलाव भी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद विषयों को लेकर विवाद हो गया। इस पर अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की गाइडलाइन के अनुसार नियमावली संशोधन की तैयारी है। एनसीटीई ने 12 नवंबर 2014 की अधिसूचना में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक अर्हता तय की थी। उसी अधिसूचना को स्वीकार करते हुए नियमावली संशोधित की जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंजु शर्मा ने बताया कि नियमावली संशोधन पर विचार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें