Hindi Newsकरियर न्यूज़LT grade teacher recruitment 30 thousand students who out of recruitment awaiting decision

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: फैसले का इंतजार, 30 हजार छात्र भर्ती से बाहर

यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में 11 हजार पदों पर जारी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदनों में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 30 हजार स्टूडेंट दौड़ से बाहर हो गए हैं। चार साल से कोर्ट से फैसले के इंतजार...

वरिष्ठ संवाददाता मेरठThu, 22 March 2018 07:43 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में 11 हजार पदों पर जारी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदनों में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 30 हजार स्टूडेंट दौड़ से बाहर हो गए हैं। चार साल से कोर्ट से फैसले के इंतजार में बैठे इन छात्रों का अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। विश्वविद्यालयों में पेपर एवं प्रैक्टिकल होने के बावजूद छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है। लाखों रुपये एवं चार साल बेकार करने के बावजूद रिजल्ट जारी नहीं करने से स्टूडेंट तनाव में हैं और आत्मघाती कदम उठा सकते हैं। 

मामला बीएड सत्र 2013-14 का है। प्रवेश के लिए सुप्रीम कोर्ट की कटऑफ डेट और शासन के आदेशों में तय तिथि में अंतर से 30 हजार छात्रों के कॅरियर पर चार साल से ब्रेक लगे हुए हैं। हाईकोर्ट के आदेशों पर सभी विश्वविद्यालयों ने सीधे प्रवेशित छात्रों की परीक्षा एवं प्रैक्टिकल तो करा दिए, लेकिन रिजल्ट रुका हुआ है। प्रदेशभर से रिजल्ट जारी करने को छह सौ से ज्यादा छात्र हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। शुक्रवार को उक्त सत्र के 30 हजार छात्रों के भाग्य पर फैसले की उम्मीद है। इसमें सर्वाधिक स्टूडेंट चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी और आगरा यूनिवर्सिटी से हैं। 

यह है पूरा मामला 
सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में बीएड कॉलेजों में सत्र नियमित करने को प्रवेश के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि तय कर दी थी। इसमें सरकार को सभी कॉलेजों में 16 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी थी। लेकिन सीटें रिक्त रहने पर तत्कालीन सरकार ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर तय कर दी। कॉलेजों ने एंट्रेंस में शामिल छात्रों के रिक्त सीटों पर प्रवेश कर लिए। बाद में किसी ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर 16 जुलाई के बाद हुए सभी प्रवेश को अवैध घोषित करने की मांग की। इसी आधार पर शासन ने 16 जुलाई तक के प्रवेशित छात्रों की परीक्षा कराने के आदेश दिए। लेकिन इससे प्रदेशभर में 30 हजार छात्र अवैध हो गए। छात्र फैसले के विरुद्ध हाईकोर्ट चले गए। कोर्ट ने छात्रों की परीक्षा कराते हुए रिजल्ट रोकने के आदेश दिए। तब से यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। 

छह सौ से ज्यादा रिट, अब जगी न्याय की उम्मीद 
प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। उत्तर प्रदेश सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह के अनुसार वे छात्रहित में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा से मिल चुके हैं। पूरा मामले में छात्र अब सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला दे सकता है। पूरे प्रकरण में ना तो कॉलेजों की गलती है और ना ही विवि एवं छात्रों की। सबकुछ आदेशों से हुआ। ऐसे में उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से छात्रों को राहत मिल जाएगी।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें