एलटी ग्रेड के चयनितों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 13 विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग की। उठाई...
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 13 विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग की।
उठाई आवाज
अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि आयोग की अनुशंसा पर शिक्षा निदेशालय के अफसर सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कर रहे हैं, जो नियुक्ति की प्रचलित व्यवस्था के विपरीत है। प्रचलित व्यवस्था में पहले नियुक्ति पत्र दिया जाता है फिर सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का संबंधित शैक्षिक संस्थानों से सत्यापन करवाया जाता है। अभ्यर्थियों ने शिक्षक विधायक से 13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एलटी समर्थक मोर्चा के समन्वयक विक्की खान, अनुपम द्विवेदी, अजय कुमार यादव, नवनीत गौतम, तीरथराज सरोज, विनीतविश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।