Hindi Newsकरियर न्यूज़LT grade selected submitted memorandum to MLA

एलटी ग्रेड के चयनितों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 13 विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग की। उठाई...

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजSat, 13 June 2020 08:36 AM
share Share

लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 13 विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने की मांग की।

उठाई आवाज

अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि आयोग की अनुशंसा पर शिक्षा निदेशालय के अफसर सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कर रहे हैं, जो नियुक्ति की प्रचलित व्यवस्था के विपरीत है। प्रचलित व्यवस्था में पहले नियुक्ति पत्र दिया जाता है फिर सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का संबंधित शैक्षिक संस्थानों से सत्यापन करवाया जाता है। अभ्यर्थियों ने शिक्षक विधायक से 13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एलटी समर्थक मोर्चा के समन्वयक विक्की खान, अनुपम द्विवेदी, अजय कुमार यादव, नवनीत गौतम, तीरथराज सरोज, विनीतविश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें