एलटी ग्रेड हिन्दी महिला शाखा का रिजल्ट घोषित
लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के हिंदी विषय के महिला शाखा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है। 737 पदों के सापेक्ष 737 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया...
लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के हिंदी विषय के महिला शाखा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है। 737 पदों के सापेक्ष 737 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। वहीं, पुरुष शाखा के 696 पदों के सापेक्ष 695 का रिजल्ट बीते सोमवार को घोषित कर दिया गया है।
लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 महिला पुरुष शाखा की परीक्षा 29 जून 2018 को आयोजित की गई थी। महिला शाखा सामान्य वर्ग की 369, ओबीसी की 198, एससी की 155 एवं एसटी वर्ग की 15 यानी कुल 737 पदों भर्ती होनी थी। आयोग ने सोमवार को महिला वर्ग के 737 पदों के सापेक्ष रिजल्ट जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त 10768 पदों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 15 मार्च 2018 को प्रारंभ हुई थी। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1760 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 763317 अभ्यर्थियों में से 52 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित नहीं हो सका था। बुधवार को हिन्दी विषय का रिजल्ट तो घोषित हो गया है। लेकिन समाजशास्त्र विषय का रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग प्रतियोगी छात्र लगातार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।