Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar CET-INT-BEd 2023: Admit card for four-year B Ed course entrance exam today exam on 26th

LNMU Bihar CET-INT-BEd 2023:चार वर्षीय बीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज, 26 को परीक्षा

चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बीएड)-2023 का आयोजन 26 जून (सोमवार) को होगा। परीक्षा 1100 से दोपहर 100 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ( www. biharcet

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 23 June 2023 07:10 AM
share Share

चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बीएड)-2023 का आयोजन 26 जून (सोमवार) को होगा। परीक्षा 1100 से दोपहर 100 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ( www. biharcetintbed- lnmu. in) पर गुरुवार को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करेंगे। अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा। इसके बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे। समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल helpdeskcetintbed2023@ gmail. com पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर सुबह 900 बजे पहुंच जाना है। प्रो. सिंह ने बताया कि सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 4789 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर शहर में लंगट सिंह कॉलेज, कलमबाद में 1200 और आरडीएस कॉलेज, रामदयालु नगर में 1682 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि दरभंगा शहर में प्लस टू बीकेडी हाई स्कूल (जिला स्कूल), लहेरियासराय में 950 और प्लस टू शफी मुस्लिम हाई स्कूल, बेंता में 957 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें