Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar CET-INT-BEd 2023: 1847 successful in four-year B Ed entrance exam astha first among girls

LNMU Bihar CET-INT-BEd 2023:चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा में 1847 सफल, लड़कियों में पटना की आस्था प्रथम

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया है। इसमें 1847 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अभ्य

Anuradha Pandey संवाददाता, दरभंगा पटना।Thu, 6 July 2023 07:01 AM
share Share
Follow Us on

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया है। इसमें 1847 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी रौल नंबर व जन्म तिथि से रिजल्ट देख सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 जून को हुई थी। इसमें शामिल होने के लिए कुल 4783 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था। 3525 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 52.39 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। सफल अभ्यर्थियों में 995 महिला व 852 पुरुष शामिल हैं। 

प्रवेश परीक्षा में पास टॉप पांच अभ्यर्थी

क्रम नाम प्राप्तांक

1. जय आनंद 94

2. आस्था सिंह 88

3. राजन कुमार 86

4. शाहीन परवीन 85

5. पुरुषोत्तम 83

18 से 21 जुलाई तक लनामि विवि में काउंसिलिंग

 चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जारी कर दिया गया। 995 महिला व 852 पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए हैं। छात्रों में सुपौल जिला के निर्मली के जय आनंद ने कुल 120 अंकों में 94 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, छात्राओं में पटना गर्दनीबाग की आस्था सिंह 88 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं।

लनामि विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रातप सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया। बता दें कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स पूरे राज्य में सिर्फ बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत मुजफ्फरपुर स्थित बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, वैशाली के बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा सीतामढ़ी के माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संचालित है।

उर्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू होगी। अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिए एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग अभ्यर्थी को 750 रुपये एवं अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। चार कॉलेजों में चार सौ सीट नामांकन के लिए उपलब्ध हैं। लनामि विवि परिसर स्थित जुबली हॉल में प्रथम चरण की ऑफलाइन काउंसिलिंग 18 जुलाई से 21 जुलाई तक होगी। किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 व 9431041694 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें