Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar CET B Ed Counseling: Registration for Bihar CET B Ed counseling starts from today

LNMU Bihar CET B.Ed Counseling: आज से बिहार सीईटी बीएड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। सीईटी-बीएड -2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 July 2022 09:44 AM
share Share

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। सीईटी-बीएड -2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों चार अगस्त तक काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर  किए जा सकते हैं। सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, बिना रजिस्ट्रेशन काउंसिलिंग नहीं होगी।। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी सेलेक्ट करें।  इसके बाद महाविद्यालयों/संस्थान कॉलेज का अलॉटमेंट मेंधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा। उम्मीदवार रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें। एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 महाविद्यालय/संस्थानों का चयन कर सकेंगे। महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें।

 चुने गये महाविद्यालयों की पुन: जांच कर लें। फिर उसे सेव करें। इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।

 शुल्क जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें। इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें