LNMU Bihar BEd CET :दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में होगा बदलाव
LNMU Bihar BEd CET :दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के कार्यक्रम में बदलाव होगा। नौ अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा की ति
दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के कार्यक्रम में बदलाव होगा। नौ अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। परीक्षा का आयोजन कर रहे एलएनएमयू के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।
एलएनएमयू को आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व सीईटी के लिए ऑनलाइन कार्य देखने वाली एजेंसी का चयन करना था। इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से एजेंसी का चयन अब तक नहीं हो सका है। विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को री-टेंडर नोटिस जारी की गई है। इच्छुक एजेंसियों को आठ अप्रैल को बुलाया गया है। एजेंसी का चयन होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में पूर्व निर्धारित नौ अप्रैल से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना खत्म हो गई है। एजेंसी चयन होने के बाद ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। चार जून को मतगणना होनी है। ऐसे में अब चार जून के बाद ही प्रवेश परीक्षा होने की संभावना है। इस वर्ष दो वर्षीय बीएड का सत्र सितंबर माह में शुरू हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।