LNMU Bihar BEd CET exam: 8 अप्रैल को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दे
LNMU Bihar BEd CET exam: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि परीक्षा राज्य के 11 विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाऐगी। अउम्मीद जताई है कि 30 मार्च को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, दरअसल 8 अप्रैल को परीक्षा होने के कारण परीक्षा को लेकर 10 दिन बचें, ऐसे में एडमिट कार्ड को लेकर अभ्यार्थी चिंता में हैं। बताया जा रहा है कि 1,84,233 उम्मीदवारों ने (CET-BEd-23) दो साल की बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स के लिए आवेदन किया है । इनमें 96,673 फीमेल उम्मीदवार और 84,560 मेल उम्मीदवार हैं।
परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गई है। प्रो. मेहता ने बताया कि फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी की शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से अबतक नहीं मिली है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।