Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar BEd CET: Bihar BEd exam is after two days 1 85 lakh candidates will be included

LNMU Bihar BEd CET: दो दिन बाद है बिहार बीएड एग्जाम, 1.85 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

LNMU Bihar BEd CET Admit Card : बीएड के लिए 1.85 लाख आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल को इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 11 शहरों में होगा। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 April 2023 10:07 AM
share Share
Follow Us on

LNMU Bihar BEd CET Admit Card : बीएड के लिए 1.85 लाख आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल को इस परीक्षा में शामिल होंगे।  प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 11 शहरों में होगा। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा  शनिवार को होनी है। जिसने अभी एडमिट कार्ड डाउनलोज नहीं किए हैं वो biharcetbed-lnmu.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 20 फरवरी से 15 मार्च तक चले थे। प्रवेश परीक्षा में 120 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे। क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स आने चाहिए। एससी, एसटी, ईडब्लूएस के लिए न्यूनतम मार्क्स 30 फीसदी है। 

परीक्षा में स्टूडेंट्स को दो एडमिट कार्ड लेकर जाने हैं। एडमिट कार्ड में लिखी सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।  परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। 10.30 के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।  एक एडमिट कार्ड परीक्षक अपने पास रखेंगे और एक साइन करके आपको देंगे। अगर एक कॉपी लेकर आए तो परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी। दोनों कॉपियों पर परीक्षक के साइन होने चाहिए। इसके बाद एक एडमिट कार्ड की कॉपी स्टूडेंट को वापस कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें