Hindi Newsकरियर न्यूज़Link active for correction in application for NEET PG

नीट पीजी के लिए आवेदन में करेक्शन के लिए लिंक एक्टिव

NEET PG 2023 : नीट पीजी 2023 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो अगर आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो आज से खोल दी गई है। जिन उम्मीदवार ने आवेदन फॉर्म में कोई गलती की ह

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 05:50 PM
share Share

NEET PG 2023 : नीट पीजी 2023 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो अगर आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो आज से खोल दी गई है। जिन उम्मीदवार ने आवेदन फॉर्म में कोई गलती की है, वो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन करने की सुविधा सिर्फ 3 फरवरी तक मिलेगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदर आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार का नाम, टेस्ट सिटी, नागरिकता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के अलावा जानकारी को करेक्ट कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने अपनी फोटोग्राफ अपलोड नहीं की और सिग्नेचर दिशा निर्देशों के अनुसार अपलोड नहीं किए हैं वो अब अपलोड कर सकते हैं। एडिट विंडो पर क्लिक करके अब ये संशोधित इमेज अपलोड कर सकते हैं। 

नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च को होगा। नोटिस के मुताबिक परिणाम 31 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में एमबीबीएस डिग्रीधारक युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। 

अहम तिथियां 
आवेदन में करेक्शन - 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक
एडमिट कार्ड मिलेंगे - 27 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि - 5 मार्च 2023
नीट पीजी की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कटऑफ तिथि - 31 मार्च 2023

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें