Hindi Newsकरियर न्यूज़Like MBBS para medical pass students will also have to serve for 1 year in hospital of the institute

MBBS की तरह पारा मेडिकल पास छात्रों को भी संस्थान के अस्पताल में देनी होगी सेवा, जानें अवधि और स्टाइपेंड

Paramedical Courses : झारखंड के सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन शुरू हो गया है। इस साल नामांकन लेने वाले छात्रों को पढ़ाई खत्म होने के बाद एक साल तक संस्थान के अस्पताल में सेवा देनी होगी।

Pankaj Vijay अमित रंजन, धनबादWed, 6 Sep 2023 09:04 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन शुरू हो गया है। इस साल नामांकन लेने वाले छात्रों को पढ़ाई खत्म होने के बाद एक साल तक संस्थान के अस्पताल में सेवा देनी होगी। नामांकन के समय ही इसका बांड भरवाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर तक छात्रों का नामांकन होगा। बता दें कि सरकारी संस्थानों में दो वर्ष का डिप्लोमा और एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है। एसएनएमएमसीएच पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा के लिए 60 और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 107 सीटें हैं। अधिकारियों की मानें तो इस नई व्यवस्था से राज्य में पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी दूर होगी। सिर्फ एसएनएमएमसीएच को हर साल एक साल के लिए 160 कर्मी मिलेगा।

स्टाइपेंड मिलेगा डिप्लोमा कोर्स के पासआउट छात्रों को प्रति महीने 12 हजार रुपए और सर्टिफिकेट कोर्स वालों को प्रति महीने 10 हजार रुपए मिलेंगे।

शर्त तोड़ने पर एक लाख रुपए जुर्माना शर्त तोड़ने या कोर्स बीच में छोड़ने वाले छात्रों को जुर्माना भरना पड़ेगा। जुर्माना की राशि एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। यह पैसा सरकारी खजाने में जमा करना होगा।

पारा मेडिकल छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद एक साल यहीं अस्पताल में सेवा देनी होगी। सरकार ने इसका निर्देश जारी कर दिया है। नामांकन के समय ही छात्रों से इसका बांड पेपर ले लिया जाएगा। - डॉ गणेश कुमार, नामांकन प्रभारी, एसएनएमएमसीएच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें