Hindi Newsकरियर न्यूज़leaving doctor became ias passed upsc exam in just 2 months know who is instagram celebrity tanu Jain

डॉक्टरी छोड़ बनी IAS; सिर्फ 2 महीनें में पास की UPSC की परीक्षा, जानें कौन हैं इंस्टाग्राम सेलिब्रिटि तनु जैन

आज हम आपको एक ऐसे ही आईएएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिर्फ 2 महीने की तैयारी में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। ये सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती तनु जैन हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 July 2023 06:46 PM
share Share
Follow Us on

UPSC: यूपीएससी क्लियर करना अधिकतर पढ़ने–लिखने वालों का एक सपना होता है। इस परीक्षा में पास करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि जुनून की भी जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही आईएएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिर्फ 2 महीने की तैयारी में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। ये सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती तनु जैन हैं। वर्तमान में तनु जैन डीआरडीओ में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और दृष्टि आईएएस में मॉक इंटरव्यू लेती हैं।

डॉक्टरी छोड़कर दी यूपीएससी की परीक्षा
पहली बार तनु जैन ने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन तब उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि, दो साल बाद साल 2014 में तनु जैन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। उनकी पहली पोस्टिंग साल 2015 में सशस्त्र बल मुख्यालय सेवा में हुई। तनु जैन ने सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री ली। जब उन्हें इस काम में बहुत मन नहीं लगा तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया।

इंस्टाग्राम की चर्चित हस्ती हैं तनु जैन 
बता दें कि तनु लाइन में अपने पहले प्रयास में सिर्फ 2 महीने की तैयारी में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी। हालांकि, मेन्स की परीक्षा में उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 648वीं रैंक हासिल की। तनु जैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 86,000 से अधिक फॉलोअर्स है और वह अक्सर अपने पति और बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

(फोटो क्रेडिट- newsunzip.com)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें