Hindi Newsकरियर न्यूज़Last year girls students makes a mark in uttarakhand board results

UBSE Results : उत्तराखंड में पिछले साल बेटियों ने मारी थी बाजी

उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट मंगलवार को जारी हो रहे हैं। सभी छात्र और अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेकरार हैं। इस साल का रिजल्ट जानने से पहले हम आपको थोड़ा फ्लैश बैक में ले...

ठाकुर नेगी देहरादूनMon, 29 May 2017 02:42 PM
share Share

उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट मंगलवार को जारी हो रहे हैं। सभी छात्र और अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेकरार हैं। इस साल का रिजल्ट जानने से पहले हम आपको थोड़ा फ्लैश बैक में ले चलते हैं।

आइए जानते हैं, वर्ष 2016 में उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम कैसा रहा। पिछले साल रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी थी। 10वीं और 12वीं में टॉपर भी छात्राएं ही रही थीं। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 मई 2016 को घोषित किया गया था।

हाईस्कूल (10वीं) की बात करें तो 1 लाख 62 हजार 865 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे थे। इनमें से 1 लाख 19 हजार 667 परीक्षार्थी पास हुए। इसमें 61 हजार 563 लड़कियों और 58 हजार 104 लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट (12वीं) में कुछ 1 लाख 33 हजार 64 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे थे। इनमें से 1 लाख चार हजार 346 परीक्षार्थी पास होने में सफल रहे। पास होने वाली लड़कियों की संख्या 56 हजार 92 थी। 48 हजार 254 लड़के पिछले 12वीं की परीक्षा पास करने में सफल रहे। देखा जाए तो हाईस्कूल और इंटर दोनों में पास होने वालों में लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। 

हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.54 रहा। जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.48 फीसदी रहा। वहीं इंटर मीडिएट की बात कारें छात्राओं का पास प्रतिशत 83.14 और छात्रों का 73.55 फीसदी रहा। पिछले साल हाईस्कूल का परिणाम जहां 73.47 फीसदी रहा था, वहीं इंटर का 78.41 फीसदी रहा।

हाईस्कूल में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 2015 की तुलना में 2.79 फीसदी बढ़ा था। जबकि इंटर के पास प्रतिशत में भी 3.87 फीसदी की वृद्धि हुई थी। पिछले साल 10वीं और 12वीं में कुछ तीन लाख दो हजार 670 छात्र पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 1 लाख 67 हजार 22 और इंटर में 1 लाख 35 हजार 648 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

पिछले साल के टॉपर्स के अंक

12वीं 
प्रियंका भट्ट, हल्द्वानी : 500 में से 475 अंक (95%)

10वीं 
प्रशंसा पोखरियाल, रामनगर : 500 में से 485 अंक (97%)
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें