Hindi Newsकरियर न्यूज़last date to apply for central bank of india safai karamchariand sub staff post last day for CBI vacancy ON centralbankofindia co in

Central Bank of India Recruitment 2024: सफाई कर्मचारी और सब स्टाफ पदों पर अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ पदों पर भर्ती के आज आवेदन की आखिरी दिन है। अगर आप ने आवेदन नहीं किया है तो आप centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज 27 जून को आखिरी दिन है। अगर आप इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाएं हैं, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in या ibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ पदों के लिए कैसे अप्लाई करें- 
1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in या ibpsonline.ibps.in/cbiskssnov23 पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आपको सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ भर्ती पर क्लिक करना होगा। 
3.    अब आपको लॉग इन करना होगा।
4.    अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा। आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा।
5.    फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए। 
6.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा कीजिए।
7.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्लाई करने के उम्मीदवार की उम्र सीमा- 
सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है। 

आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 484 पदों पर नियुक्ति करेगी। अगर खाली पदों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 78, गुजरात में 76, महाराष्ट्र में 118, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, दिल्ली में 21, बिहार 76 और झारखंड में 20 पद खाली हैं। 

पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता- 
1.    उम्मीदवार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होनी चाहिए।
2.    जिस राज्य में आप पद के लिए अप्लाई कर रहें हैं, वहां की लोकल भाषा या क्षेत्रीय भाषा आनी चाहिए। 

परीक्षा पैटर्न- 
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कम्प्यूटर माध्यम से लिखित परीक्षा और उसके बाद स्थानीय भाषा के टेस्ट के बाद किया जाएगा। 
उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आईबीपीएस द्वारा ली जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री अरिथमेटिक और साइकोमेट्रिक टेस्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। ये परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी और 30 अंकों का स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा। 

फॉर्म क फीस- 
सफाई कर्मचारी और सब- स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस भरनी होगी, लेकिन एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए फीस 175 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें