Hindi Newsकरियर न्यूज़last chance to apply for 1876 SI posts in ssc delhi police and capf only 2 days left

SSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में SI के 1876 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, सिर्फ 2 दिन बाकी 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 10:50 PM
share Share
Follow Us on

SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है वे 16 से 17 अगस्त के बीच अपने फॉर्म में हुई गलतियों को ठीक कर सकते हैं। बता दें कि अक्टूबर 2023 में इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

शैक्षनिक योग्यता- दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम 25 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि आरक्षण के लिए पात्र महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवारों को इसका भुगतान नहीं करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें