Hindi Newsकरियर न्यूज़Last chance for admission in 14 major courses of IPU

आईपीयू के 14 प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिले का अंतिम अवसर

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने अपने यहां 14 प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Anuradha Pandey संवाददाता, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 12:59 PM
share Share

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने अपने यहां 14 प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनके लिए स्पेशल स्पॉट राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये 14 पाठ्यक्रम बीबीए, बीएजेएमसी, बी.कॉम (आनर्स), बीएड (स्पेशल एजुकेशन), बीए इंग्लिश(आनर्स), बीए इकनॉमिक्स (आनर्स), एलएलएम, एमसीए, बीएएलएलबी/बीबीएएलएलबी, बीसीए, बीएचएमसीटी, बीएड, बीटेक और लेटेरल एंट्री टू बीटेक हैं।
विश्वविद्यालय ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार इन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें अभी तक किसी भी काउंसलिंग में कोई सीट नहीं मिली है या वे अभी तक किसी भी काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके हैं। मैनेजमेंट कोटा से दाख़िला ले चुके आवेदक भी इस काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकते। इस काउंसलिंग में पंजीकरण के लिए ढाई हजार रुपये पंजीकरण राशि ऑनलाइन जमा करानी है। 

यहां कराएं पंजीकरण 
पंजीकरण का लिंक https://ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है। यह कांउसलिंग ऑफलाइन मोड में 27, 28 और 29 दिसंबर को विश्वविद्यालय के द्वारका कैंपस में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ipu.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें