Lal Bahadur Shastri Jayanti 2020 : स्कूल के डॉक्यूमेंट में 2 अक्टूबर नहीं है लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2020 : देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि स्कूली दस्तावेजों में आठ जुलाई लिखी गयी है। हालांकि पूरा देश उनकी जयंती दो अक्तूबर को मनाता है। इसको लेकर...
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2020 : देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि स्कूली दस्तावेजों में आठ जुलाई लिखी गयी है। हालांकि पूरा देश उनकी जयंती दो अक्तूबर को मनाता है। इसको लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। हालांकि शास्त्री जी के परिजन उनकी जन्मतिथि दो अक्तूबर ही बताते हैं।
चंदौली के पीडीडीयू नगर के जिस प्राइमरी स्कूल में शास्त्रीजी का दाखिला हुआ, वहां उनकी जन्मतिथि आठ जुलाई 1903 लिखी गई। इसके बाद हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज और रेलवे इंटर कॉलेज में भी वह पढ़े और वहां भी जन्मतिथि आठ जुलाई ही लिखाई गयी। लाल बहादुर स्मृति संस्थान के संयोजक डॉ. अनिल यादव ने बताया कि शास्त्री जी की जन्मतिथि आठ जुलाई है और उसी दिन इसका आयोजन किया जाना चाहिए।
इस बारे में शास्त्री जी के बेटे अनिल शास्त्री का कहना है कि बाबूजी की जन्मतिथि दो अक्तूबर ही है। हम परिवार में इसी दिन उनका जन्म उत्सव मनाते हैं। प्राइमरी पाठशाला में पिताजी के नाना या मामा ने भूलवश जन्मतिथि आठ जुलाई दर्ज करा दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे याद है, जब मैं छोटा था, तो पिताजी जवाहरलाल नेहरू के साथ बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट गए थे। वहां पंडित जी ने बाबूजी से कहा कि अरे लाल बहादुर, आज तो तुम्हारा भी जन्मदिन है। जवाब में बाबूजी ने कहा कि आज राष्ट्रपिता का जन्मदिन है, तो पूरे देश का ही जन्मदिन है। इस पर पंडित जी ने उन्हें गले से लगाकर शुभकामनाएं दी।
उपेक्षित है शास्त्री जन्मस्थली
शहर के कूढ़कला (सेंट्रल कॉलोनी) में शास्त्री जी की जन्मस्थली उपेक्षित पड़ी है। वर्तमान में उनके ननिहाल का कोई सदस्य यहां नहीं रहता है। लाल बहादुर शास्त्री सेवा न्यास के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता का कहना है कि कई बार केंद्र व प्रदेश सरकार के अलावा राज्यपाल तक पत्रक देकर शास्त्री जन्मस्थली को स्मारक बनाने की मांग की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।