Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Vacancy 2022 : Kendriya Vidyalaya Sangathan Recruitment Primary Teacher bharti PRT PGT TGT jobs

KVS Recruitment : केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर की 6414 भर्ती, BEd वालों के लिए रखी गई यह शर्त

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय सगंठन (केवीएस) ने प्राइमरी टीचरों के पदों पर बंपर वैकेंसी ( KVS Vacancy 2022 ) निकाली हैं। वैकेंसी की संख्या 6414 है। इनमें 2599 पद अनारक्षित हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Dec 2022 01:34 PM
share Share

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय सगंठन ने केंद्रीय विद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्राइमरी टीचरों के पदों पर बंपर वैकेंसी ( KVS Vacancy 2022 ) निकाली हैं। वैकेंसी की संख्या 6414 है। इनमें 2599 पद अनारक्षित हैं। जबकि 1731 पद ओबीसी, 962 एससी, 481 एसटी 641 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार www.kvsangathan.nic.in पर जाकर 5 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 है। परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं की गई है। इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर दे दी जाएगी। 

योग्यता 
1. कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा । या 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं चार वर्षीय बीएलएड ( BElEd) कोर्स। या 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन) या 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं बीएड। 
(ध्यान रहे कि अगर कोई बीएड डिग्रीधारक प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित होकर नियुक्त होता है तो उसे नियुक्ति के दो साल के भीतर छह माह का एलिमेंट्री एजुकेशन का ब्रिज कोर्स करना होगा। 

2. सभी अभ्यर्थियों का सीटीईटी पेपर-1 पास होना जरूरी है। साथ ही उसे इंग्लिश व हिंदी माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 26 दिसंबर 2022 से की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की कटऑफ भी 26 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। 

वेतनमान - लेवल- 6:  35400-112400 रुपये 

चयन 
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू से किया जाएगा। 

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है। 

आवेदन फीस - 1500 रुपये। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए कोई फीस नहीं है। 

उम्मीदवार आवेदन के बाद भरी हुई ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले लें। इसे केवीएस को भेजने की जरूरत नहीं है, इसे अपने पास रिकॉर्ड के तौर पर रखें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें