Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS TGT Teacher Recruitment Exam: City head of exam conducting agency arrested

KVS TGT Teacher Recruitment Exam: परीक्षा कराने वाली एजेंसी का सिटी हेड गिरफ्तार

KVS Teacher Recruitment Exam: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में हैकिंग के जरिये प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह के भंडाफोड़ के बाद वाराणसी एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की

Alakha Ram Singh वाराणसी, वाराणसीSun, 26 Feb 2023 11:12 PM
share Share
Follow Us on

KVS Teacher Recruitment Exam: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में हैकिंग के जरिये प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह के भंडाफोड़ के बाद वाराणसी एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है। ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी ‘एपटेक’ के वाराणसी सिटी हेड मनीष कुमार रस्तोगी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। मनीष भी सॉल्वर गिरोह में शामिल था।

न्यू साकेत नगर कॉलोनी (लंका) निवासी मनीष कुमार रस्तोगी को एसटीएफ ने गिलट बाजार से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शिवपुर, चितईपुर और चौबेपुर थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन थाना क्षेत्रों के सेंटरों से ही अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था। 

एसटीएफ के एएसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना व पलवल (हरियाणा) का रहने वाला चितरंजन शर्मा वाराणसी में मनीष रस्तोगी के जरिये गिरोह संचालित करता था। मनीष का नाम पहले गिरफ्तार हो चुके सेंटर संचालकों-चुनार (मिर्जापुर) सपौली के दीपक सिंह, कोशीकला (मथुरा) के भुवनेश कुमार, बरथरा खुर्द (चौबेपुर) के अखिलेश कुमार से पूछताछ में सामने आया।

एक साल पहले जुड़ा गिरोह से
एसटीएफ की पूछताछ में मनीष रस्तोगी ने बताया कि एपटेक कंपनी की ओर से ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए केन्द्र बनाए जाते हैं। वहां सुचारु ढंग से परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उसकी रहती थी। एक साल से उसका संबंध ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में हैकिंग के माध्यम से नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग से था। सॉल्वर गिरोह से उसने कुछ परीक्षा केंद्रों को भी जोड़ लिया था। इन सेंटरों पर गिरोह की ओर से सेट अभ्यर्थियों के हिसाब से वह रुपये लेता था। उनको नकल कराने में सहयोग करता था। एसटीएफ के मुताबिक अभी कई गिरोह इस गोरखधंधे में लगे हैं।

सरगना, सिटी हेड समेत 22 जेल गए
एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सरगना चितरंजन शर्मा, एपटेक के सिटी हेड मनीष रस्तोगी, सेंटर संचालक दीपक सिंह, भुवनेश कुमार व अखिलेश कुमार और अभ्यर्थियों समेत सभी 22 को रविवार को जेल भेज दिया गया।

पहले की परीक्षाओं पर भी शक
कोरोना कॉल के बाद हैकरों और साल्वरों ने मिलकर हाइटेक तरीके से ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी की। जिन परीक्षा केंद्रों से सॉल्वरों की गिरफ्तारी हुई है, वहां पूर्व में कराई गईं परीक्षाएं भी अब शक के घेरे में आ गई हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें