Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS TGT Recruitment Exam: TGT exam exam city slip in Kendriya Vidyalaya released on kvsangathan nic in

KVS TGT Recruitment Exam: केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप kvsangathan.nic.in पर जारी

KVS TGT Recruitment Exam: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थियों केवीएस टीजीटी भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हों वे अपने एग्ज

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 10:47 PM
share Share
Follow Us on

KVS TGT Recruitment Exam: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थियों केवीएस टीजीटी भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हों वे अपने एग्जाम सिटी स्लिप डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय के फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले केवीएस की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। केवी टीजीटी परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।

केवीएस के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाली ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड अब डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। प्री-एडमिट कार्ड में परीक्षा शहर के बारे में सूचना होगी कि परीक्षा कहां पर होने जा रही है। इस एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें।

डायरेक्ट लिंक- KVS TGT Exam City Slip Link

ऐसे आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें KVS TGT परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप:

  1. केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
  2. अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर दिख रहे लिंक “TGT city display"पर क्लिक करें।
  3. अपन लॉगइन डिटेल्स जैसे अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना सब्मिट करें।
  4. केवीएस टीजीटी परीक्षा स्लिप अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करके रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें