KVS TGT-PGT Exam : केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार
KVS TGT-PGT Exam : एसटीएफ ने केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के जरिए पेपर सॉल्व कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वाराणसी सॉल्वर गैंग के 14 आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। उनम
KVS TGT-PGT Exam : एसटीएफ ने केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के जरिए पेपर सॉल्व कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वाराणसी सॉल्वर गैंग के 14 आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। उनमें दो लड़कियां भी हैं। उनके पास से 17 लैपटॉप, 13 सीपीयू, 24 मोबाइल, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर और पांच एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपित वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, मऊ, जौनपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
वाराणसी एसटीएफ टीम को केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के माध्यम से पेपर सॉल्व कराने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा की टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कंप्यूटर कोड लोकल एरिया नेटवर्क और प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से पलवल (हरियाणा) से प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुंचाया जा रहा है। उसके जरिए नकल कराई जा रही है। इसमें रिमोट एक्सेस अप्लीकेशन का प्रयोग हो रहा था।
ये हुए हैं गिरफ्तार :
सरगना चितरंजन शर्मा व सुजीत कुमार निवासी चौबेपुर, प्रशांत वर्मा जिला अंबेडकरनगर, दीपक कुमार जींद-हरियाणा, संतोष पटेल चौबेपुर, दीपक सिंह चुनार-मिर्जापुर, सुधांशु शेखर सिंह गाजीपुर, जयचंद सिंह चुनार-मिर्जापुर, इंद्रेश यादव आजमगढ़, दीप्ति सिंह निवासी बरसठी-जौनपुर। इनके साथ ही प्रतिभा सिंह कर्मदेश्वरपुरम कॉलोनी कंदवा, भुवनेश कुमार थाना कोशीकला-मथुरा, ओमकार सिंह मुरसान-हाथरस, अखिलेश यादव निवासी चौबेपुर-वाराणसी, संजय गुप्ता निवासी मधुबन-मऊ भी पकड़े गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।