Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS TGT-PGT Exam 2023: Kendriya Vidyalaya Sangathan extended last date for filing objections on answer key of PRT TGT exam result expected soon

KVS TGT-PGT Exam 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीआरटी, टीजीटी परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट बढ़ाई, रिजल्ट जल्द संभावित

KVS TGT-PGT Answer Key 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और असिस्टैंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2023 की आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। केंद्रीय विद

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 06:16 PM
share Share

KVS TGT-PGT Answer Key 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और असिस्टैंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2023 की आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब 12 मार्च 2023 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। केवीएस भर्ती परीक्षा की कांसर की व रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थी संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in भी देख सकते हैं।

केवीएस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, केवीएस आंसर की आपत्ति दर्ज कराने की तिथि अभ्यर्थियों की सहलियत को ध्यान में रखते बढ़ाई गई है। बहुत से अभ्यर्थियों की शिकायत थी उन्हें आंसर की डाउलोड करने में दिक्कत हो रही है जिससे आपत्ति दर्ज नहीं करा सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, असिस्टैंट इंजीनियर, फाइनैंस ऑफिसर और हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 से बढ़ाकर 12 मार्च करने का फैसला किया है। 

उम्मीद है 12 मार्च 2023 तक केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने  के बाद रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा।

केवीएस आंसर की 2023 पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्तियां:
- केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- नोटिस सेक्शन में दिख रहे challenge link पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर अब नया पेज खुलेगा में जिसमें अभ्यर्थियों को लॉगइन करना होगा।
-लॉगइन डिटेल्स जैसे-जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर सब्मिट करें।
- अब संबंधित प्रश्न व बुकलेट संख्या व प्रश्न/उत्तर के संबंध में सबूत और आवेदन शुल्क के साथ अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं।
- सभी चरण पूरे होने के बाद सब्मिट बटन दबाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें