Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS result 2020: 9th and 11th failed students another chance to pass

KVS result 2020: 9वीं, 11वीं में फेल स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर ऐसे होंगे प्रमोट

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपने छात्रों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा कराने के स्थान पर प्रोजेक्ट के माध्यम से करने का फैसला लिया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 9वीं व 11वीं फेल...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता , लखनऊMon, 6 July 2020 04:38 PM
share Share
Follow Us on

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपने छात्रों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा कराने के स्थान पर प्रोजेक्ट के माध्यम से करने का फैसला लिया है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 9वीं व 11वीं फेल छात्रों को स्कूल स्तर पर सप्लीमेंट्री परीक्षा के माध्यम एक और मौका देने के सुझाव पर यह कदम उठाया गया है। इसके तहत, सभी इच्छुक फेल छात्रों को प्रोजेक्ट तैयार करना होगा। शिक्षक उसका मूल्यांकन कर अंक देंगे। संगठन ने नतीजे जारी करने के लिए 20 जुलाई तक का समय दिया है।  

संगठन ने साफ किया है कि इस प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर ही 9वीं और 11वीं में फेल छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकेगा। संगठन की संयुक्त कमिश्नर पिया ठाकुर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। 

पाठ्यक्रम के आधार पर तय होगा टॉपिक : 9वीं व 11वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को  शिक्षकों परिणाम आधारित अच्छा प्रोजेक्ट वर्क देंगे। इनके टॉपिक पाठ्यक्रम में से ही दिए जाएंगे।  प्रोजेक्ट वर्क का उद्देश्य छात्रों की कॉन्सैप्ट को समझने का क्षमताओं का मूल्यांकन करना है। छात्रों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन जमा कराना होगा। संगठन ने साफ किया है कि यह प्रोजेक्ट वर्क छात्रों को स्वतंत्ररूप से पूरा करना होगा। प्रोजेक्ट के अंत में यह लिखना भी होगा। संबंधित शिक्षकों को प्रोजेक्ट जमा करने वाले छात्र से बात करने और उसके बारे में पूछने की छूट दी गई है। संगठन ने साफ किया है कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर को देखते हुए यह व्यवस्था इसी सत्र के लिए लागू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें