Hindi Newsकरियर न्यूज़kvs result 2019 kendriya vidyalay recruitment 7622 posts result today in few minutes check updates

kvsangathan.nic.in, KVS recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय केवीएस शिक्षक भर्ती परिणाम जारी, यहां देखें नतीजे

KVS Recruitment Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन 7622 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार खत्म आखिर खत्म हो गया। सोमवार को सुबह 11 बजे इस परीक्षा के परिणाम केंद्रीय विद्यालय संगठन की...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 8 July 2019 11:35 AM
share Share
Follow Us on

KVS Recruitment Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन 7622 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार खत्म आखिर खत्म हो गया। सोमवार को सुबह 11 बजे इस परीक्षा के परिणाम केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी कर दिए गए।

इन पदों का आया रिजल्ट  

जिन पदों का रिजल्ट आया है उनमें शामिल है - डिप्टी कमिश्नर (4 पद), वाइस प्रिंसिपल (3 पद), टीजीटी  (3473 पद), पीआरटी (3000 पद), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (31 पद), सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (269 पद), स्टेनो (ग्रेड II)- 38 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (684 पद)। 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

वेबसाइट के होमपेज पर download result link पर क्लिक करें।

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सब्मिट करना होगा। 

इसके बाद आपका रिजल्ट सामने खुल जाएगा। इसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। 

केवीएस ने 2018 में कई शिक्षकों और अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इसके तहत कुल 1944 पदों पर रिजल्ट को घोषित किया जा चुका है। इसकेअलावा अभी 7499 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के रिजल्ट को अभी घोषित किया जाना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें